संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा महिला थाना रॉबर्ट्सगंज का किया गया आकश्मिक निरीक्षण।
सोनभद्र। दिनांक 22.06.2024 को थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा थाना करमा व महिला थाना पर आम जन की समस्याओं को सुना गया तथा उनके समाधान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । इस मौके पर थाना करमा पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण तथा फरियादी मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त थाना क्षेत्र के वांछित अभियुक्तों/वारंटियों की गिरफ्तारी, अवैध शराब/मादक पदार्थों/पशु तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने, नक्सली संचरण पर रोकथाम हेतु समय-समय पर प्रभावी कॉम्बिंग करने तथा थाने पर आने वाले शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला थाना रॉबर्ट्सगंज का आकश्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण करते हुए कार्यालय, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, सीसीटीवी, मेस, बैरक, महिला हेल्पडेस्क, ड्यूटी रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया गया तथा सम्पूर्ण परिसर को साफ व स्वच्छ रखने एवं कार्यालय के अभिलेखों को बेहतर व अद्यावधिक करते हुए को व्यवस्थित रखरखाव हेतु महिला थानाध्याक्ष को निर्देशित किया गया ।