संवाददाता। मस्तराम मिश्रा।
सोनभद्र। आवेदक राम अवध वैगा पुत्र स्व0 सूरज लाल बैगा निवासी ग्राम सागरदह टोला थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र-34 वर्ष के तहरीरी सूचना बाबत स्वयं की छोटी बहन मृतका सुनिता देवी उम्र करीब 35 वर्ष दिनांक 19.06.2024 रात्रि करीब 22.00 बजे घरेलू विवाद को लेकर पति द्वारा झगड़ा फसाद कर लाठी डण्डा से मार- पीट देना जिससे उसकी मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में थाना पिपरी पर दिनांक 20.06.2024 को मु0अ0सं0 102/2024 धारा- 304 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया जिसमे वांछित अभियुक्त विश्राम बैगा पुत्र हंशलाल बैगा निवासी ग्राम बेलवादह टोला केरवा थाना पिपरी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 37 वर्ष की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय पिपरी व प्रभाऱी निरीक्षक पिपरी द्वारा गठित टीम व0उ0नि0 शशिभूषण मय हमराह हे0का0 योगेन्द्र यादव मय सरकारी वाहन व चालक के वांछित अभियुक्त विश्राम बैगा उपरोक्त की तलाश हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे, कि मुखबीर की सूचना पर दिनांक 21.06.2024 को समय करीब 06.40 बजे अभियुक्त विश्राम बैगा उपरोक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
विश्राम बैगा पुत्र हंशलाल बैगा निवासी ग्राम बेलवादह टोला केरवा थाना पिपरी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 37 वर्ष।
*गिरफ्तार करने वाली टीम –*
1. प्र0नि0 विश्वनाथ प्रताप सिंह थाना पिपरी जनपद सोनभद्र
2. वरिष्ठ निरीक्षक शशिभूषण थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।
3. हे0का0 योगेन्द्र यादव थाना पिपरी सोनभद्र ।