संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
अनपरा सोनभद्र। भीषड़ ठंड व शीतलहर को देखते हुए नगर पंचायत अनपरा के मजदूर बाहुल्य क्षेत्र लालमैदान वार्ड नं 12 श्यामा प्रसाद नगर में जरूरतमंदों को सैकड़ों वृद्ध असहाय एवं मजदूरों को कम्बल वितरण कर ठंड से बचने हेतु प्रेरित किया गया भारतीय जनता पार्टी जिलाकार्यसमिति सदस्य सोनभद्र प्रमोद शुक्ला बाबा एवं जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा सरजू वैश्वार ने कहा कि मानव सेवा ईश्वरीय कार्य है इसमें सभी को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए वहीं भाजपा नेता आकाश पाण्डेय एवं पूर्व मंडल मंत्री कुंदन सिंह ने कहा कि सर्दी के मौसम में गरीब और जरूरतमंद लोगों को राहत पहुँचाना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी होनी चाहिए नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि स्वतंत्र वैश्वार सभासद प्रतिनिधि देवानंद गुप्ता ने आये हुए लोगो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कम्बल वितरण एक छोटे से प्रयास के माध्यम से हम उनके जीवन को थोड़ी गर्मी और आराम दे सकते हैं यह पहल न केवल हमारे समाज में स्नेह और सहयोग की भावना को बढ़ाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि हम एक-दूसरे के साथ खड़े रहकर किसी भी मुश्किल से उबर सकते हैं भाजपा बूथ अध्यक्ष मनोज शाह, रमेश गुप्ता, संतोष गुप्ता जी समेत वहाँ उपस्थित लोगों के बीच कम्बल वितरण करने पर लोगों ने वस्त्र वितरण कार्यक्रम के लिए सरकार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।