Last Updated:
Anupama Star Cast Fees: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के एक-एक किरदार को फैंस बहुत पसंद करते हैं. आइए जानते हैं इन सितारों को एक एपिसोड के लिए कितनी फीस मिलती है.
Anupama Star Cast Fees: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ इन दिनों लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. हर एपिसोड को कमाल की रेटिंग मिल रही. शो में नजर आ रहे सितारों की एक्टिंग को भी लोगों ने बहुत सराहा. एक्टिंग के साथ-साथ कमाई के मामले में भी ये सितारे बहुत आगे हैं. एक एपिसोड के लिए लाखों की फीस वसूलते हैं. आइए जानते हैं अनुपमा कि स्टार कास्ट में कौन-सा सितारा कितनी फीस लेता है.
‘अनुपमा’ के लिए रुपाली गांगुली की फीस
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘अनुपमा’ की पूरी स्टारकास्ट में सबसे ज्यादा फीस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ही लेती हैं. वो एक एपिसोड के लिए 3 लाख रुपये चार्ज करती हैं. अनुपमा से पहले एक्ट्रेस को साराभाई वर्सेस साराभाई जैसे सीरियल में भी देखा जा चुका है. रुपाली गांगुली की नेटवर्थ की बात करें तो वो 20 करोड़ के आसपास बताई जाती है.
गौरव खन्ना की फीस भी है लाखों में
‘अनुपमा’ में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) भी कोई कम फीस नहीं लेते. गौरव खन्ना हर एपिसोड के लिए 1.5 लाख रुपये चार्ज करती हैं. फैंस गौरव के किरदार को बहुत पसंद करते हैं.
किंजल कितना कमाती हैं?
निधि शाह इस शो में किंजल का किरदार निभा रही हैं. उनकी एक्टिंग ने भी शो की कहानी को दमदार बनाया. निधि शाह एक एपिसोड के लिए 32 हजार के आसपास फीस लेती हैं.
अनुपमा में काम करने वाले सितारे कितना कमाते हैं
बाकी सितारों की फीस
मदालसा शर्मा (काव्या) – 30 से 35 हजार
अल्पना बुच (बा) – 25 हजार
अरविंद वैद्य (बापू) – 25 हजार
इसे भी पढ़ें – इस फेमस एक्ट्रेस के साथ बहुत बुरा हुआ! रंग-रूप बना ‘श्राप’…हाथ से गई बड़ी फिल्म, बिग बॉस में आ चुकी नजर
क्या रुपाली गांगुली छोड़ रही हैं शो?
अनुपमा की शुरुआत साल 2020 में हुई. एक तरफ जहां शो की कहानी की चर्चा होती है. वहीं, दूसरी तरफ शो से जुड़ी कई रूमर्स भी सामने आते हैं. पिछले कुछ समय से ऐसा भी कहा जा रहा है कि रूपाली गांगुली शो छोड़ने वाली हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. रुपाली ने इस अफवाह पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि यह शो उनके लिए एक घर की तरह है, जिसे वो कभी नहीं छोड़ सकतीं.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
January 14, 2025, 18:33 IST