संवाददाता। अनुपम चौबे।
* जिम्मेदार बन रहे है जानबूझ कर अनजान।
* आखिर माफियाओ और जिम्मेदारो के बीच कब तक चलेगा आँख मिचौली का खेल।
* आखिर कब खुलेगी जिम्मेदारो की कुम्भ कर्णी नींद।
जुगैल (संवाददाता )- जुगैल थाना अंतर्गत आज कल बालू का अबैध खनन जोरो पर है आप को बता दे की अबैध बालू खनन कुछ दिनों से बंद था परन्तु आज कल खुलेआम रात के अंधेरे से लेकर दिन के उजाले तक सोन नदी से अबैध खनन कर परिवहन किया जा रहा है जिससे सरकार को राजस्व का लाखो का चुना खनन कर्ताओ द्वारा लगाया जा रहा है!घोरिया, चतरवार, बड़गांवा, बिजौरा, सेमिया कई जगहों से बालू का अबैध खनन किया जा रहा है अब सवाल यह उठता है की क्या सम्बंधित अधिकारियो व कर्मचारियों को इसकी जानकारी होते हुए भी कोई कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है या सम्बंधित विभाग के कुछ कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध तो नहीं है? खनन कर्ताओ को थोड़ा बहुत डर अगर लगता है तो वह पुलिस विभाग से परन्तु क्षेत्र मे प्रतिदिन आ जा रही थाने की पुलिस को क्या इसकी जानकारी नहीं है की किस बिट मे बालू का अबैध खनन हो रहा है लेकिन जिम्मेदार मूल दर्शक बन रहे है जानबूझ कर अनजान आखिर खनन कर्ताओ और जिम्मेदारो के बिच कब तक चलेगा आँख मिचौली का खेल? रात होते ही चालू हो जाता है सोन नदी से बालू का अबैध खनन का खेल आखिर कार्यवाही क्यों नहीं?