संवाददाता। शिवबली सिंह।
मिर्जापुर। गंगा नदी में स्नान करने गई चार लड़कियां डूबी दो को स्थानीय लोगों ने बचाया,दो लड़कियों की डूबने से हुई मौत, गहरे पानी में चले जाने से हुआ हादसा,गंगा दशहरा पर्व के मौके पर गई थी गंगा स्नान करने, गोताखोरों की मदद से दोनों लड़कियों के शव को निकाला गया बाहर, दोनों लड़कियों की मौत से परिवार में मचा कोहराम, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,चिल्ह थाना क्षेत्र के डिंगुर पट्टी गांव के गंगा घाट की घटना मिर्जापुर चिल्ह थाना क्षेत्र के डिंगुर पट्टी गांव के गंगा घाट पर गंगा दशहरा पर्व के दिन बड़ा हादसा हो गया. गंगा स्नान करने गई चार लड़कियां डूब गई जिसमें दो को बचा लिया गया दो की डूबने से मौत हो गई.सभी एक ही परिवार के रहने वाले हैं. गंगा दशहरा के मौके पर गंगा स्नान करने गए हुए थे. गहरे पानी में चले जाने से हादसा हो गया. बताया जा रहा है चील्ह थाना क्षेत्र डिंगुरपट्टी गांव के रहने वाले सभी चारो लड़किया डिंगुरपट्टी घाट पर गंगा नदी में स्नान करने गई थी इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से शालू पुत्री मुन्ना सरोज उम्र करीब-15 वर्ष,शिवांनी पुत्री दीना सरोज उम्र करीब-14 वर्ष, आचल पुत्री रविन्दर उम्र करीब-15 वर्ष और नैन्सी पुत्री राम हौसिला सरोज उम्र करीब- 13 वर्ष डूबने लगी चारों लड़कियों को डूबता देख स्थानी लोगों ने गंगा नदी में कूद कर शालू और शिवानी को बचा लिया तो वहीं आंचल और नैंसी डूब गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची चिल्ह पुलिस ने स्थानीय गोताखोर नाविकों की मदद से नैन्सी और आँचल के शव को बाहर निकाला गया. आंचल नैंसी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है डिंगुरपट्टी गांव के ग्राम प्रधान महावीर ने बताया कि गंगा नदी में गंगा स्नान करने गई चार लड़कियां डूब रही थी जिसमें दो को बचा लिया गया दो की डूबने से मौत हो गई है स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं थाना प्रभारी रीता यादव ने बताया कि दो लड़कियो की मौत हुई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जांच की जा रही है