संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में 19 जून,2024 को विश्व सिकल सेल दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में बैठक की गयी, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सिकल सेल रोग के सम्बन्ध में आम जनमानस को जागरूक किया जाये और रोगों के उपचार एवं प्रबन्धन के बारे में जागरूकता लायी जाये, विश्व सिकल सेल दिवस पर राज्य स्तरीय वृहद कार्यक्रम हेतु जनपद सोनभद्र को चयनित किया गया है। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, पंचायत राज विभाग, जनजाति विकास, समाज कल्याण विभाग, एन0वाई0के0, युवा कल्याण विभाग, जनजाति स्वास्थ्य एवं विकास के क्षेत्र में कार्यरत, गैर राजकीय स्वेच्छिक संगठनों की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी, कार्यक्रम के आयोजन के सम्बन्ध में आशा एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर जनमानस को उक्त कार्यक्रम के सम्बन्ध में जागरूक किया जाये। 19 जून, 2024 को जनपद के चिन्हित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर सिकल सेल परीक्षण परामर्श एवं प्रबन्धन शिविर का आयोजन भी किया जाये, सिकल सेल संवेदीकरण सभा का आयोजन करते हुए अधिकाधिक जनमानस को सिकल सेल रोग के प्रति जागरूक किया जाये, इसमें मा0 सांसद, मा0 विधायक व पंचायती राज से जुड़े जनप्रतिनिधिगण की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाये और उन्हें कार्यक्रम में भागीदारी हेतु आमंत्रित किया जाये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री नमिता शरण, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन पाठक, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।