संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने फीता काटकर ब्लड सेपरेटर यूनिट का किये शुभारंभ।
सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह आज विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर ब्लड बैंक केन्द्र राबर्ट्सगंज में ब्लड सेपरेटर यूनिट का माॅ सरस्वती जी के चित्र पर माल्र्यापण कर व फीता काटकर शुभारंभ किये, इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित जनमानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि ब्लड सेपरेटर यूनिट के शुभारंभ हो जाने से जनपद के लोगों को प्लाजमा लेने के लिए गैर जनपद नहीं जाना पड़ेगा, प्लाजमा, प्लेटलेट की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी, लगभग 500 यूनिट क्षमता वाले ब्लड बैंक में इस यूनिट के संचालन से स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में मरीजों को काफी सुविधा प्राप्त होगी, इस यूनिट के संचालन से डेंगू पीड़ित मरीजों को भी प्लेटलेट की सुविधा जनपद में ही मिलेगी और गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों का ईलाज जनपद में ही हो सकेगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान महादान है, रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती, ब्लड बैंक में रक्त होने से इमरजेंसी में बहुत उपयोगी साबित होता है, उन्होंने कहा कि विभिन्न व्यापरी वर्ग, जनपद के विभिन्न फाउंडेशन व अन्य समूहों की तरफ से भी रक्तदान किया जा रहा है, इस मुहिम को सभी लोग आगे बढ़ाएं। सभी लोग मिल-जुलकर हर जगह रक्तदान करने के लिए सबको प्रेरित करें तभी इसकी सफलता है, उन्होंने कहा कि आज रक्तदानियों और सहयोगियों का उत्साह देखते बनता है, रक्तदान से लोगो की जान बचाई जा सकती है। इस दौरान जिलाधिकारी ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर उत्साह वर्धन किया। रक्तदान करने में सहयोग करने वाली संस्थाओं उत्साह वर्धन भी किये। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार, सी0एम0एस0 डाॅ0 सुरेश सिंह, प्राचार्य मेडिकल कालेज सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण, व्यापारी वर्ग, मीडियागण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।