संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा समिति एवं पर्यावरण समिति की बैठक की गयी, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में पर्यावरण नियंत्रण हेतु की जा रही प्रभावी कार्यवाही के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों से बिन्दुवार समीक्षा की, समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व प्राईवेट अस्पतालों में सालिडबेस्ट मैनेजमेन्ट के माध्यम से कूड़ा निस्तारण की, की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध में ए0सी0एम0ओ0 डाॅ0 सुमन जायसवाल और डाॅ0 जी0एस0 यादव से जानकारी ली, तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दियें, इसी प्रकार से कृषि विभाग द्वारा सोन नदी के किनारे घाटों पर आरगैनिक खेती किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी ली तो मौके पर जिला कृषि अधिकारी अनुपस्थित पाये गये, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिया। इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने नगर पंचायत चोपन में नाले की टेपिंग की कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी ली तो कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने ई0ओ0 चोपन को भी स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दियें। इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सोनभद्र द्वारा वाहनों पर लदे फ्लाईऐस से हो रहे प्रदूषण से नियंत्रण हेतु की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी ली तो यू0पी0पी0सी0बी0आर0ओ0 संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके, जिस पर जिलाधिकारी ने यू0पी0पी0सी0 बी0आर0ओ0 को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दियें, उन्होंने कहा कि यू0पी0पी0सी0बी0आर0ओ0 व डी0एफ0ओ0 सोनभद्र संयुक्त टीम बनाकर कम्पनी में फ्लाईऐस व अन्य माध्यमों से होने वाले प्रदूषण पर रोकथाम हेतु की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सोन नदी के किनारे बने घाटों को चिन्हित कर उस पर शौचालय, पीने हेतु पानी व साफ-सफाई आदि की व्यवस्था नगर पंचायत, नगर पालिका व जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा सुनिश्चित करायी जाये और साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर तरीके से की जाये, इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, डी0एफ0ओ0 राबर्ट्सगंज, ओबरा व रेनुकूट, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।