संवाददाता। जितेन्द्र अग्रहरी।
म्योरपुर। थाना क्षेत्र के कुंडाडीह के चंद्रभाननगर में मोबाइल विस्फोट की घटना ने लोगों को चौंका दिया। इस हादसे में 35 वर्षीय हैदर अब्बास गंभीर रूप से झुलस गया। घायल युवक का इलाज म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।
जंगल में लकड़ी लेने गया था युवक
घटना के दौरान हैदर अब्बास जंगल में लकड़ी लेने गया था। इस बीच उनकी पैंट की जेब में रखा मोबाइल अचानक गर्म होने लगा। हैदर ने इसे निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक मोबाइल तेज आवाज के साथ फट गया।
पैर में गंभीर चोटें, घर पहुंचकर मांगी मदद।
मोबाइल फटने से हैदर का पैर गंभीर रूप से घायल हो गया और वह बुरी तरह झुलस गए। घायल अवस्था में किसी तरह घर पहुंचे हैदर को देखकर परिजन तुरंत उन्हें म्योरपुर सीएचसी ले गए।
जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने हैदर की हालत अब स्थिर बताया हालांकि, उन्हें ठीक होने में समय लग सकता है।
सतर्कता बरतने की अपील।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। वही मोबाइल के जानकारो ने लोगों से अपील की है कि मोबाइल का उपयोग करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें, खासकर कम गुणवत्ता वाले या अत्यधिक पुरानी बैटरी वाले उपकरणों से बचें।