संवाददाता विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सेहुआ गाँव में डीजे पर डांस करने को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद दबंग युवक द्वारा युवक को गोली मार दिया गया। गलिमत रहा की गोली युवक को दाई जांघ पर लगा नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। आनन फानन में वहां मौजूद लोगों ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस युवक के बयान के अधार पर आरोपी की तलास शुरु कर दिया है। जानकारी के अनुसार रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सेहुआ गाँव में एक बारात आईं हुईं थी। जिसमे डीजे पर डांस करने को लेकर सूरज पुत्र राजकुमार निवासी सेहुआ गाँव ने जय प्रकाश पुत्र अशोक भारती को गोली मार दिया और मौके से फरार हो गया। गोली जय प्रकाश का दाई जांघ पर लगी। वही स्थानीय लोगों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां युवक का इलाज जारी है। वही सूचना पर पहुंची पुलिस घायल के बयान के आधार पर आरोपी के तलास में जुट गईं हैं। मामले में जिला अस्पताल के सीएमएस डाक्टर बी सागर ने बताया की जय प्रकाश नाम के युवक को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया है इनकी दाई जांघ में गोली लगी है गोली जांघ से बाहर निकल गई है। मरीज की हालत स्थिर है इनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। वही मामले में सीओ चारू द्विवेदी ने बताया की सेहुआ गाँव में एक बारात आईं हुईं थी जिसमे डीजे पर डांस करने को लेकर गांव के ही सूरज पुत्र राजकुमार ने जय प्रकाश पुत्र अशोक भारती को गोली मार दिया। घायल को जिला अस्पताल भेजा गया जहा उसका इलाज जारी है। जबकि सूरज मौके से फरार हो गया है उसकी तलास किया जा रहा है। आरोपी के पार अवैध कट्टा था जिसकी जांच की जा रही है।