अजय भाटिया।
उपहार देकर बच्चों को दी गई विदाई
नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांझा किये अनुभव
चोपन, सोनभद्र। नन्हे मुन्ने बच्चों हेतु नगर में संचालित 22 दिवसीय समर कैम्प मस्ती की पाठशाला का समापन मंगलवार की देर शाम बच्चों की धमाचौकड़ी के बीच केक काटकर किया गया।
इस अवसर पर समर कैम्प की संचालिका प्रिया भाटिया ने सभी बच्चों का वैलकम बैच लगा कर स्वागत किया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि उन्हें इस अवधि में नये मिले दोस्तों के साथ बहुत मजा आया। खेल खेल में बहुत कुछ नया सीखने को मिला। समर कैम्प के इस आयोजन को बहुत ही उपयोगी और सार्थक बताते हुए अभिभावकों ने इसे प्रशंसनीय बताया और भविष्य में भी समय समय पर इस प्रकार की आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया। संचालिका प्रिया ने जहाँ सभी प्रतिभागी बच्चों को उपहार प्रदान किये वहीं कुछ बच्चों ने भी अपनी शिक्षिका को उपहार देकर सम्मान किया। सभी बच्चे उपहार पाकर खुशी खुशी विदा हुए।