संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। वन विभाग की टीम ने स्थानीय वैष्णो मंदिर के सामने वन भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण किए दर्जनो झोपड़ियो को बुधवार की शाम धरासाई कर दिया । जिससे वन विभाग के इस कार्यवाही से अवैध अतिक्रमण कर्ताओ में हडकंप मच गया वन विभाग डाला क्षेत्र के रेंजर इंद्रजीत पाल ने बताया कि वैष्णो मंदिर के आसपास स्थित वन भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर कई बार लोगो को अपने आप वन भूमि को खाली करने को कहा गया था लेकिन हटने के बजाए अतिक्रमणकारी जमे रहे और दूसरो को भी अतिक्रमण करने में सहयोग करते रहे। वन भूमि पर बढ़ रहे अतिक्रमण को लेकर वन विभाग ओबरा, रेंज के रेंजर तथा समस्त स्टापो ने जेसीबी मशीन के द्वारा वैष्णो मंदिर के सामने वन भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू किया गया है। इस दौरान कुछ अतिक्रमणकारियो ने विरोध भी जताया लेकिन वन विभाग की टीम अतिक्रमण करने वालो को बृहस्पतिवार दस बजे तक का समय सभी झोपड़पट्टियों को खाली करने का आदेश दे दिया था। परंतु अतिक्रमण नही हटाया गया। वही वन विभाग की टीम आज फिर अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची तो अतिक्रमण करियों खुद ब खुद हटा दिए।समाचार लिखे जाने तक अतिक्रमण को हटाने का कार्य चल रहा था।