संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। थाना मांची पुलिस द्वारा रायपुर पर पंजीकृत 111 / 2023 धारा 3/5A/8 उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम व 11(ठ) पशु क्रूरता अधिनियम से संबंधित अभियुक्त नथुनी हरिजन पुत्र लाल व्रत हरिजन निवासी सोनबरसा थाना रायपुर जनपद सोनभद्र के विरुद्ध धारा 82 सीआरपीसी की कार्रवाई की गयी अवगत कराना है कि वांछित अभियुक्त उपरोक्त निरन्तर फरार चल रहा है तथा मा0 न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहा है जिसपर मा0 न्यायालय के आदेश पर धारा 82 सीआरपीसी के तहत उद्घोषणा की गयी तथा अभियुक्तगण उपरोक्त के निवास स्थान पर नोटिस चस्पा कराकर उसके घर एवं आस-पास के क्षेत्रों में मुनादी करायी गयी । यदि फरार अभियुक्त समयावधि के भीतर मा0 न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होता है तो उसके विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जायेगी । इस मौके पर थाना प्रभारी रायपुर शिव प्रताप वर्मा, थानाध्यक्ष मांची रामदरश राम मौजूद रहें ।