संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र ब्यूरो, अपना मेट्रो।लोकसभा आम चुनाव 2024 संपन्न हुआ और उसके नतीजे घोषित होने के बाद राष्ट्रीय सोच तथा लोकतंत्र में आस्था रखने वाले मतदाताओं की प्रतिज्ञाएं मीडिया में आने लगी। बुधवार को जनपद की जानी-मानी गीतकार डॉ रचना तिवारी ने लोकसभा चुनाव के बाद आए परिणामों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अपना मेट्रो से बातचीत करते हुए कहा कि तमाम विसंगतियों के बीच लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न हो गया । रॉबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र का चुनाव लोगों की नाराजगी का विषय गालीबाज सांसद अंत तक बना रहा, सांसद की बहू रिंकी कोल को टिकट दिया जाना जनता के खेमे में चर्चा का मुद्दा रहा। सोनभद्र जनपद में अपना दल पार्टी से रिकी कोल स्थानीय गढ़ में चर्चा का विषय बनी रहीं । पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल के द्वारा मंच पर ब्राह्मण ठाकुरों को दी जाने वाली गाली का असर रिकी कोल की लड़ाई पर पड़ा। सवर्णों को लाख साधने के बाद भी प्रयास सब विफल रहे और सपा प्रत्याशी छोटेलाल खरवार जीत गए । छोटे लाल खरवार की जीत भाजपा के द्वारा गलत व्यक्ति को दिए गए टिकट का परिणाम है । उन्होंने यह भी कहा कि सोनभद्र जनपद में ब्राह्मणों का वर्चस्व है इन्हें लांघकर कोई पार्टी ,कोई दल ,कोई व्यक्ति चुनाव नहीं जीत सकता ।ब्राह्मण ठाकुरों का यही कहना था की हम गाली खाकर वोट नहीं देंगे खुलेआम हम लोगों को मंचों पर गाली दी जा रही है ,सवर्ण वैसे ही आरक्षण के शिकार हैं । कुछ लोगों का कहना था कि कब तक आरक्षित सीट पर मतदान किया जाए ? सोनभद्र जनपद में बसपा के वोटर साइकिल पर इसलिए झुके कि उनका मत खराब ना हो। हारने वाले प्रत्याशी को उन्होंने मत नहीं दिया जिसकी वजह से सपा प्रत्याशी की एक अच्छी जीत हुई ।
राष्ट्रीय मंचों की कवयित्री गीतकार रचना तिवारी आगे यह भी कहा कि यही हाल पूरे देश का रहा ,प्रत्याशियों के चेहरे वही रहे ,दस साल में जनता लोगों की कार्यशैली से परिचित हो चुकी थी और बदलाव चाहती थी ,देश मे 2024 का चुनाव परिणाम भीतरघात, सवर्णों की उपेक्षा, अत्यधिक महंगाई,टैक्स की अधिकता जैसे जमीनी मुद्दों का परिणाम रहा ।