संवाददाता। मस्तराम मिश्रा।
रेणुकूट। नगर में स्थित निजी औद्योगिक प्रतिष्ठान बिड़ला कार्बन में पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कंपनी परिसर के साथ-साथ सीएसआर के तहत अंगीकृत गांव में पौधरोपण किया गया। इस मौके पर कंपनी के यूनिट हेड वरुण सब्बरवाल ने एडीएम बिल्डिंग लान में साइकस व अमरूद का पौधा लगाते हुए कहा कि पौधों की कमी से आज पर्यावरण में ऑक्सीजन की कमी हो गई है, यूनिट हेड ने कहा कि कंपनी परिसर के अलावा विकास के लिए अंगीकृत क्षेत्र के कई गांव में भी कंपनी के सीएसआर विभाग द्वारा फलदार पौधों का रोपण कराया जा रहा है। पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़ पौधों का होना अति आवश्यक है इंसान अपने स्वार्थ में वृक्षों व वनों का दोहन करते हुए बड़े-बड़े कंक्रीट के इमारत तो बना लिया लेकिन अब वृक्षों की कमी से होने वाली समस्याओं को पूरा विश्व झेल रहा है। इस दौरान कंपनी परिसर व आवासीय परिसर में कुल 127 पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर मानव संसाधन प्रमुख जय कोकाटे,मनीष श्रीवास्तव, रमेश पांडेय,सैयद इस्लाम,घनश्याम यादव समेत कंपनी के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद