संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला। बीते शनिवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित रनवे फैशन शो (रैंप वॉक) में दिल्ली, जयपुर, इंदौर, पंजाब, वाराणसी, प्रयागराज, सोनभद्र आदि कई राज्यों के प्रतिभागी कार्यक्रम में प्रतिभाग किए। जिसमें सोनभद्र के अक्षय जायसवाल भी हिस्सा लिए और बॉलीवुड की जानी मानी कलाकार सना सुल्तान के द्वारा बेस्ट मॉडल के अवॉर्ड से सम्मानित किये गये।आपको बताते चले कि पिछले कुछ वर्षों से अक्षय जायसवाल कला के क्षेत्र में प्रेरणादायक देश-फौज संबंधित और सुझाव-सलाह जैसी वीडियो कंटेंट बनाकर सोशल मीडिया के द्वारा समाज को जागरूक करने का काम करते हैं। वर्तमान समय में इनके सोशल मीडिया पर करीब 4 लाख फैन फॉलोइंग है। कठिन मेहनत और संघर्ष का ये नतीजा रहा कि छोटे से जनपद से उठकर राजधानी तक का सफर तय किए। कई राज्यों के प्रतिभागियों के बीच प्रतिभाग करके और बेस्ट मॉडल का अवॉर्ड अपने जनपद सोनभद्र के नाम कराना जनपद के लिए गौरव का क्षण है। अक्षय के द्वारा जनपदवासियों का आभार प्रकट करते हुए, भविष्य में और इससे ज्यादा प्यार, सपोर्ट और सहयोग की उम्मीद रखने की बात कही गई।