संवाददाता-प्रदीप कुमार
लिलासी/सोनभद्र।म्योरपुर विकासखण्ड अन्तर्गत बघमन्दवा,लिलासी, स्थित नेपुरी देवी शिक्षण संस्थान इण्टर कालेज के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के बोर्ड परिणाम में इस बार फिर से 12वीं में लड़कियों ने परचम लहराया जबकि 10वीं में लड़कों ने बाजी मारी।
बोर्ड परीक्षा 2024के हाईस्कूल परीक्षा में दीपू यादव पुत्र अम्भू नारायण ग्राम आरंगपानी ने 89.5प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया,वहीं दूसरे स्थान पर कु0 खुशबू पुत्री श्याम बिहारी निवासी ग्राम कुदरी ने 85.5 प्रतिशत अंक अर्जित कर तथा तीसरे स्थान पर श्याम किशोर पुत्र लालबिहारी ने 84.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अव्वल रहे।
इण्टरमीडिएट के परिणाम में कु0ललिता पुत्री कामता प्रसाद निवासी ग्राम लौबन्द ने 86.4 प्रतिशत अंक के साथ पर अपना परचम लहराया,वहीं कु0सीता पुत्री रामचंद्र निवासी लौबन्द ने 85.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर दूसरे स्थान पर तथा सूरजमनिया पुत्री भागवत निवासी लौबन्द 83.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय एवं अपने गुरुजनों का मान बढ़ाया।
कालेज के निर्देशक एवं प्रबंधक श्रीमती सुशीला देवी जी ने शत् प्रतिशत उत्तीर्ण बच्चों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा अपने अध्यापकों के अच्छे शिक्षण कार्य की सराहना की।