संवाददाता। विशाल गुप्ता।
सोनभद्र। नधिरा सबस्टेशन के स्विच यार्ड में 33 केवी मेनलाइन का फ्यूज किट लगाते समय रविवार की देर शाम एक बिजली कर्मी की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक बिजली कर्मी के पिता शिवप्रसाद की तहरीर पर बभनी पुलिस तीन अधिकारियों अधिशासी अभियंता सुजीत गुप्ता, उपखंड अधिकारी राहुल सुन्दरम एवं अवर अभियंता लोकनाथ सपकोटा के विरुद्ध धारा 304 ए, 287 के अंतर्गत केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। मृतक के पिता ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है की विभाग के अधिकारी मानसिक दबाव बनाकर फ्यूज सेट लगवा रहे थे । जबकि यह काम इसका नही था । मृतक बिजली कर्मी के पत्नी और बच्चों को एक करोड़ रुपए मुआवजा दिए जाने की मांग करते हुए मामले की टेक्निकल टीम से जांच और सम्बन्धित लापरवाह अधिकारी कर्मचारी पर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ सोनभद्र ने भी अधिकारियों के निलंबन की मांग करते हुए अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल को पत्र लिखा और ट्विटर पर शेयर किया।