संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
सोनभद्र। दुद्धी में सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी का चुनाव संपन्न हुआ सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी के अध्यक्ष पद पर 3 दावेदार मैदान में आमने सामने रहे । सिविल बार एसोसिएशन के कुल 129 पंजीकृत मतदाताओं में 123 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया जिसमे अध्यक्ष पद के दावेदार विष्णुकांत तिवारी ने 74 मत प्राप्त कर विजयी हुए । वही वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के दावेदार महेंद्र कुमार जायसवाल और सचिव पद पर राजेंद्र प्रसाद विजयी हुए बताते चले की सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी का मतदान 8 अप्रैल को सुबह 11 बजे से 4 बजे तक चला, मतदान के आधे घंटे बाद 4:30 बजे मतगणना शुरू हुई मतगणना के दौरान सिविल बार एसोसिएशन सभागार में अंधेरा छाया हुआ था अंधेरे में मोबाइल की रोशनी द्वारा मतगणना शुरू हुई और अन्त में परिणाम घोषित कर दिया गया चुनाव अधिकारियों को अंधेरे में मोबाइल के रोशनी के सहारे मतों की गिनती करना पड़ा।