संवाददाता। जय प्रकाश सिंह ।
सोनभद्र। जनपद के दुद्धी नगर में पारम्परिक रूप से होली के एक दिन पूर्व निकलने वाली होली के हुड़दंगियों की बारात शाम को डीजे के साथ निकाली गयी। बारात पूरे कस्बा में भ्रमण करते हुए मुख्यमार्ग से होते हुए काली मंदिर तक गया। बारात में शामिल सैकड़ों युवा डीजे के धुन पर नाचते थिरकते, एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाते, मस्ती में झूमते नजर आए।
बारात में दूल्हा दुल्हन का रूप में जोड़ा, लोगों के हास्य व्यंग का पात्र बने रहे। बारात के साथ वाहन पर लदे दहेज के रूप में मिले अनगिनत अनुपयुक्त उपहार भी बारात की शोभा बढ़ा रहे थे सुरक्षा की दृष्टि से दुद्धी प्रभारी निरीक्षक अपने पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।