संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत् परिषद अभियंता संघ के अनपरा क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव इ दिनेश शंकर द्विवेदी अभियंता संघ के महासचिव जितेंद्र सिंह गुज्जर के द्वारा मनोनीत किया गया, श्री गुज्जर ने बताया की दिनेश शंकर अभियंता संघ के कर्मठ जुझारू व ईमानदार सदस्य हैँ और संघ के प्रति उनकी निष्ठा व लगाव अतुलनीय है बताते चले कि दिनेश शंकर 2011 बैच के सहायक अभियंता हैँ और अनपरा तापीय परियोजना मे कार्यरत हैँ, इनके मनोनीत होने पर अभियंताओ ने खुशी व्यक्त की।