संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। जिसके तहत सभी पार्टियां अपने आप को मजबूत करने पर लग गई है और अपने संगठन को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है। इसी के तहत यूपी की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी के मुखिया व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को पार्टी को और मजबूत करने के लिए जिला कार्यकारिणी को मजबूत करने की कवायद शुरू करने जिम्मेदारी दी है। पार्टी अध्यक्ष के हाथों को मजबूत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष छात्र सभा विनीत कुशवाहा के आदेश पर अमरेश पटेल को समाजवादी छात्र सभा के जिला कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद से मनोनीत किया है और आशा जताई है कि समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाते हुए संगठन को और मजबुत एवं गतिशीलता प्रदान करेंगे। बता चले कि अमरेश पटेल का चोपन क्षेत्र के युवाओं में अच्छी खासी पकड़ है। जिस वजह से जनको छात्र सभा के उपाध्यक्ष पद देकर पार्टी चुनाव में पटेल बिरादरी के साथ अन्य बिरादरी के युवाओं में सेंध मारने के लिए तीर छोड़ दिया है। वही अमरेश पटेल ने कहा कि पार्टी ने हमे उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है। जिसे वो पार्टी की नीतियों के तहत कार्य करने की भरपूर कोशिश करेंगे। आगामी लोक सभा चुनाव में वो अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए समाजवादी पार्टी को क्षेत्र से बम्पर वोट दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे और युवाओं को समाजवादी पार्टी के तरफ लाएंगे।