विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले के भारतीय स्टेट बैंक सिधौना के बीमा योजना के चलते एक शिक्षिका की मौत के बाद भी उसके परिवार को आर्थिक रूप से काफी बड़ी सहायता मिली है। क्षेत्र के सिधौना स्थित बैंक शाखा में बीएसए व बैंक के अधिकारियों ने मृतका के परिजनों को बीमित राशि सौंपी तो उसे पाकर उनकी आंखें नम हो गईं। हुआ ये कि लोहजरा के प्राथमिक स्कूल में बतौर शिक्षिका तैनात शीला देवी पत्नी वीरेंद्र यादव की नवंबर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। उनकी मौत के बाद बीमा योजना के तहत 50 लाख रूपए की बीमित धनराशि का लाभ उनक परिवार को मिलना था। जिसके बाद उनके पति वीरेंद्र अपने दो पुत्रों को लेकर बैंक पहुंचे। वहां उन्हें बीएसए हेमंत राव व बैंक के उच्चाधिकारियों ने 50 लाख रूपए की धनराशि का चेक सौंपा। जिसे पाकर उनकी आंखें शीला की याद में नम हो गईं। शाखा प्रबंधक चंदन तिवारी ने बताया कि इस बीमा योजना का लाभ सैलरी खाता रखने वाले लोगों को मिलता है। इसमें बेहद कम समय लगता है। बीएसए ने इसकी सराहना की।