विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय।
गाजीपुर में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें वॉलीबॉल में 12 और खो-खो में 10 टीमों ने लिया हिस्सा, नेहरू स्टेडियम और तेतारपुर की टीम बनी विजेता रही है।जिला खेल विभाग द्वारा सीनियर वर्ग खो-खो बालिका वर्ग एवं वॉलीबॉल बालक वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय सोनी रहे। क्रीड़ा अधिकारी अरविंद यादव ने बैज लगाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। खो-खो प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसका फाईनल मैच बीएसडी पब्लिक स्कूल रेवतीपुर बनाम नेहरू स्टेडियम गाजीपुर के बीच खेला गया, जिसमें नेहरू स्टेडियम 05-02 से विजई रही।