संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र- डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के डाला चढ़ाई पर बुधवार की शाम सवा सात बजे के करीब घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियो में चारपाई पर मृत पड़ा मिला ब्यक्ति का शव, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजवाया घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार रमेश कुमार गुप्ता उम्र लगभग 36 वर्ष पुत्र राम प्रसाद गुप्ता निवासी डाला चढ़ाई बताया जा रहा है जिसकी जानकारी तब हुआ जब मृतक की माँ कही बाहर गई हुई थी,जब वह अपने घर के अन्दर पहुँची तो रमेश को चारपाई पर पड़ा देख रोने धोने लगी और आसपास के लोगो को बताया । घटना की जानकारी लोगो ने पुलिस को दिया।मौके पर पहुँचे चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मृत्यु स्वभाविक है,लेकिन स्वजनो के कहने पर शव को संदिग्ध मानकर उसे पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है।