विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा 17 एवं 18 फरवरी को जिले के कुल-45 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालीयों में उत्तर प्रदेश पुलिस की आरक्षी सीधी भर्ती लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा को पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। डीएम आर्यका अखौरी ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक पाली में कुल 18 हजार और 4 पालियों में कुल 72 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। इसके लिए 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ समस्त केन्द्रों पर केंन्द्र व्यवस्थापक के साथ स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं सहायक केन्द्र व्यवस्थापकों की तैनाती की गयी है।
डीएम ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप चले पुलिस भर्ती परीक्षा में आने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नं हो। इसके लिए सभी प्रकार ध्यान रखेंगे गये है।