विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाज़ीपुर भाजपा द्वारा विधानसभा स्तर पर आयोजित शक्ति वंदन अभियान में मंगलवार को समाज और नारी कल्याण क्षेत्र में विशिष्ट कार्यों के लिए स्वयं सहायता समूह की बहनों के सम्मान का कार्यक्रम मुहम्मदाबाद ब्लाक परिसर में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख अवधेश राय ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अलका राय ने उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पर देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अलका राय ने कहा कि देश की कमान जबसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश की कमान मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने संभाला है। तबसे महिलाओं का सम्मान पूरी तरह सुरक्षित हुआ है। प्रधानमंत्री ने महिलाओं के सम्मान को बढ़ाने के लिए उज्जवला गैस योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,सुकन्या समृद्धि योजना,कन्या सुमंगला जैसी तमाम योजनाएं शुरू की,जिसका लाभ आज महिलाओं को मिल रहा है। आज प्रदेश में योगी जी के सरकार में हमारी मां बहने पूरी तरह से सुरक्षित हैं। भाजपा के युवा नेता पीयूष राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं के सम्मान को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए तमाम योजनाएं चला रहे हैं। महिलाओं के आर्थिक उन्नयन के लिए महिला सम्मान बचत पत्र योजना,फ्री सिलाई मशीन योजना,महिला समृद्धि योजना,ग्राम पंचायतों में बैंकिंग कारेस्पांडेंट सखी की तैनाती,ग्रामीण आजीविका मिशन,स्वयं सहायता समूहों से स्वरोजगार करने उपलब्ध कराया गया।