विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गाजीपुर के एक दिवसीय जिला समीक्षा योजना बैठक दो सत्रों में होटल अतिथि कॉन्टिनेंटल गाजीपुर में सम्पन्न हुई।इसमें गत वर्ष के कार्यों की समीक्षा की गई।जिसमे राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस,समरसता, सदस्यता, जिला अभ्यास वर्ग,मिशन साहसी,पर्यावरण, सामाजिक विषयों पर चर्चा हुई।बैठक में सह प्रांत मंत्री नमन श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यार्थी परिषद हर वर्ष अपने किए गए कार्यों की समीक्षा करता है उन समीक्षा के आधार पर अगले वर्ष की योजना बनाता है। बैठक में आगे परिसर चलो अभियान को लेकर बृहद रूप से चर्चा हुई जिसमें परिसर और ग्रामीण क्षेत्रों में संगोष्ठी एवं चौपाल के माध्यम से छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों से अपने बच्चो को कॉलेज कैंपस जाने के लिए प्रेरित करेंगे। प्रांत उपाध्यक्ष डॉ शैलेंद्र सिंह ने कहा कि आज विद्यार्थियों को कॉलेज कैंपस जाने की अति आवश्यकता है कॉलेज कैंपस जाने से व्यक्तित्व और चरित्र निर्माण होता है।विभाग संगठन मंत्री विपुल ने कहा की आने वाले वर्षों में हम अपने आयाम कार्यों के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर छात्र- छात्राओं एवं शिक्षकों जागरूक करेंगे साथ स्वावलंबी भारत अभियान के माध्यम से 3 दिवसीय प्रशिक्षण की कार्यशाला लगाया जायेगा उसके माध्यम से छात्र छात्राओं को स्वावलंबी बनाने का लक्ष्य लिया गया है। सत्र 2024-25 में मेंडिविजन के माध्यम से 150 स्थान पर स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने का लक्ष्य लिया गया है।शिवांशु शुक्ला,ईशान पॉल,आदर्श शर्मा,ऋतिक,शहजाद, अमन पांडेय, सनी कुशवाहा, कृष, अभय त्रिपाठी।