विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर। डॉ० राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेआध्यात्मपुरम ढ़ोटारी बाराचवर में आयोजित राज्य स्तरीय 47 वीं जूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप का तीन दिवसीय फाइनल मैच वाराणसी व मिर्जापुर के बीच खेला गया जिसमें वाराणसी ने 32-28 के अंतर से मिर्जापुर को शिकश्त दे कर फाइनल मैच अपने नाम कर लिया।फाईनल मैच के मुख्यअतिथि बलिया सासंद विरेन्द्र सिंह मस्त रहे। उन्होने फाईनल मैच के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त तथा टास उछालकर खेल का शुभारंभ कराया।इस दौरान मुख्यअतिथि वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि बदलते भारत का यह स्वरूप है कि आज बेटियां हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। देश में अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ खेल का मैदान भी सबल और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। जब एक खिलाड़ी सफल होता है तो उसे हमारा समाज और राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत होता है। आज बेटियां विभिन्न क्षेत्रों के साथ खेल के क्षेत्र में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। यही बेटियां कल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाकर अपने साथ-साथ राष्ट्र का नाम रोशन करने का काम करेंगे।उन्होने मंच से डा०राममनोहर लोहिया डिग्री कालेज अध्यात्मपुरम ढ़ोटारी बाराचवर मे अपने निधि से प०दीनदयाल जी के नाम से सभागार व मिनि स्टेडियम बनाने की घोषणा किये।जिसका उपस्थित लोगो ने तालियां बजाकर स्वागत किया। इसके पूर्व क्वार्टर फाइनल आजमगढ़ और वाराणसी तथा तथा अलीगढ़ व मिर्जापुर के बीच खेला गया जिसमें वाराणसी व मिर्जापुर की टीम विजय रही।फाइनल मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला हुआ जिसमें दोनों टीम में एक दूसरे पर अपना दबाव बना रही। इसमें गांव के लिए बेटी को जागरूक करने का खेल को बढ़ावा देने से देश-के हर गांव की बेटी बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है जो आगे विश्व में सबसे अधिक पदक विजेता भारतीय ग्रामीण क्षेत्रों की बेटी आगे बढ़ाते हुए देश-के नाम रोशन करेंगी।