संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक द्वारा चालये जा रहे अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आप0 के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के नेतृत्व में एसटीएफ/ एनसीबी लखनऊ टीम व थाना बभनी पुलिस द्वारा आज दिनांक -12.02.2024 को समय करीब 12.30 बजे मुखबिर की सूचना पर सवरा, नजदीक भारत पेट्रोल पम्प, अम्बिकापुर रेनुकूट राजमार्ग बभनी से अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के 04 तस्करों को गिरफ्तार कर 221 किलोग्राम गांजा (अनुमानित मूल्य लगभग 55 लाख रूपये) बरामद किया टीम विगत काफी दिनों से पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले तस्करों के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी के निरीक्षक अरविन्द सिंह के नेतृत्व में गठित एक टीम द्वारा धरातलीय अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर मिली कि एक ट्रक में जिप्सम लोड तथा उसी में भारी मात्रा में गाजां छिपाकर उडीसा से जनपद सोनभद्र होते हुये लालगंज मिर्जापुर भेजा जा रहा है। इस सूचना पर एसटीएफ/ एनसीबी लखनऊ टीम व थाना बभनी पुलिस द्वारा आज दिनांक 12.02.2024 को समय करीब 12.30 बजे मुखबिर की सूचना पर अम्बिकापुर रेनुकूट राजमार्ग बभनी के भारत पेट्रोल पम्प के पास से ट्रक संख्या UP 63 AT 3635 में लोड गांजा के साथ 04 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1.रविकर दूबे पुत्र अजीत कुमार दूबे पता-ग्राम-रेही थाना लालगंज जनपद-मीरजापुर।
2.रामगोपाल पाण्डेय बबलू पुत्र श्री राजाराम पाण्डेय निवासी ग्राम बंगलिया थाना मांडा प्रयागराज ।3.सहजान अली पुत्र मुनव्वर अली पता देवरी कला मड़िहान जनपद मिर्जापुर
4.अलबाज खान पुत्र तजम्मुल खान पता पठान पट्टी थाना हरसिद्दी जनपद मोतीहारी बिहार पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि जो अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करता है, इस गिरोह का सरगना जनपद मिर्जापुर निवासी अशोक जायसवाल उर्फ गोलू है। बरामद ट्रक प्रशान्त सिंह निवासी मीरजापुर की है। इस ट्रक द्वारा कोई सामान उड़ीसा भेजा जाता है और जब उधर से इसमें कोई सामान लोड करके वापस आना रहता है तब अशोक जायसवाल उड़ीसा निवासी से सम्पर्क कर इसमें गाजां लोड करवा देते है, जिससे की किसी को यह न पता चल सके की इसमें गाजां लोड है। इस काम के लिए चालक शहजान को प्रति चक्कर रू0 25 हजार मिलता है। जिसे यह लोग आपस में बाट लेते है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो लखनऊ द्वारा एन0सी0बी0 केस क्राइम नं0 06/24 धारा 8/20/25/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर ( नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लखनऊ) द्वारा थाना बभनी सोनभद्र पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*बरामदगी का विवरण*
1.एक अदद ट्रक UP 63 AT 3635 में जिप्सम के साथ बोरे में 221 किलोग्राम गाजां (अनुमानित मूल्य लगभग 55 लाख रूपये) ।
2.एक अदद बोलेरो UP 63 AS 2307 ।
3.08 मोबाईल फोन ।
4.नगद 9,300/- रूपये बरामद ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1.निरी0 पंकज दूबे एनसीबी लखनऊ मय टीम ।
2.निरी0 अरविन्द सिंह एसटीएफ वाराणसी मय टीम।
3.थानाध्यक्ष सुरेश चन्द्र द्विवेदी थाना बभनी सोनभद्र ।
4.हे0का0 भरत कुमार यादव थाना बभनी सोनभद्र ।
5.हे0का0 अक्षय यादव थाना बभनी सोनभद्र ।
6.आरक्षी शिवम सिंह थाना बभनी सोनभद्र ।