विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले के पूर्व राज्य मंत्री संगीता बलवंत को भाजपा ने राज्यसभा का टिकट दिया गाजीपुर सदर सीट से पूर्व विधायक संगीता बलवंत को भाजपा ने राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है। संगीता को टिकट मिलने के बाद समर्थकों में खुशी है। केंद्रीय नेतृत्व के फैसले पर संगीता बलवंत ने आभार जताया है।डॉक्टर संगीता बलवंत को साल 2017 में गाजीपुर सदर सीट से विधायक रह चुके हैं। उन्होंने ने अपने कार्य काल गाजीपुर सदर क्षेत्र में विकास कार्य बहुत ही अच्छा काम कराया था जो सभी लोग के दिलों में जगह बनाई है जो कि महिलाओं में उनकी बहुत अच्छी पकड़ बनाए रखने में सफल रही।