संवाददाता। अनुपम चौबे।
सोनभद्र – सोमवार की सुबह लगभग 6 बजे जुगैल थाना क्षेत्र के सेमिया ग्राम पंचायत के कुड़ारी मोड़ पर एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई| प्राप्त जानकारी के मुताबिक कमलेश पुत्र हिरामन कोल उम्र लगभग 40 वर्ष अपने घर के ही समीप बेहोश होकर गिर गया जिसके बाद काफी देर तक जब वह नहीं उठा तो स्थानीय लोग उसको उठाने लगे जब कोई हरकत नहीं हुआ तो डायल 112 को सुचना दिये जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसको तत्काल चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रीम कार्यवाही में जुट गई| वहीं लोगों की मानें तो मृतक सुबह जब अपने घर से आया तो एक अन्य व्यक्ति के साथ शराब का सेवन किया था जिसके कुछ ही देर बाद वह बेहोश होकर गिर गया|