विंध्य ज्योति गाजीपुर।
गाजीपुर जिले के सेवराई में मानसिक स्वास्थ्य शिविर मरीजों को दिया उचित परामर्श , डॉ. जितेंद्र कुमार बोले- कहा भूत प्रेत महज दिमाग का है भ्रम को दूर कर इलाज करना चाहिए नहीं तो धीरे-धीरे गम्भीर रूप में बिमारी हो जाती है। सेवराई तहसील क्षेत्र के भदौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। मानसिक बीमारी, जिसे मानसिक स्वास्थ्य विकार भी कहा जाता है, मानसिक स्वास्थ्य स्थितियों की एक विस्तृत श्रृंखला को संदर्भित करता है। विकार जो आपके मूड, सोच और व्यवहार को प्रभावित करते हैं। मानसिक बीमारी के उदाहरणों में अवसाद, चिंता विकार, सिज़ोफ्रेनिया, खाने के विकार और व्यसनी व्यवहार शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा पर मानसिक रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर में करीब 170 मरीजों ने स्वास्थ्य शिविर में आए हुए थे और उनका इलाज किया गया।