विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले के सैदपुर थानाक्षेत्र के माहपुर रेलवे हाल्ट पर प्लेटफार्म नीचा होने के कारण ट्रेन पर चढ़ने के दौरान युवक पटरियों पर आ गिरा। जिससे ट्रेन से कटकर उसकी बेहद दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हबीबुल्लाहचक गांव निवासी 38 वर्षीय सतीश यादव पुत्र रामसूरत यादव 3 भाइयों में सबसे बड़ा था और बनारस में टेम्पो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। उसके भाई भी बनारस में ही काम करते थे और उसके पिता गांव में ही पान की दुकान चलाते थे। सतीश ट्रेन से वाराणसी जाने के लिए निकला और रेलवे स्टेशन से हाल्ट बनाये जा चुके माहपुर हाल्ट पर पहुंचा। वहां डेमू ट्रेन रुकी और सतीश उसमें चढ़ा। लेकिन हाल्ट होने से वहां रुकने का समय बेहद कम है। जिसके कारण ट्रेन तुरन्त चल दी और हाल्ट होने के चलते प्लेटफार्म नीचा होने से सतीश का पैर फिसला और वो सीधे पटरियों पर आ गिरा। घटना में ट्रेन उसका हाथ व सिर अलग करते हुए आगे बढ़ गयी। इधर घटना देख वहां मौजूद लोग शोर मचाने लगे। सूचना पाकर परिजन भी रोते बिलखते पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक का एक 12 साल का पुत्र अंश है। पत्नी सुनीता व बेटे अंश सहित सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं घटना के बाद ग्रामीणों में रेलवे के प्रति आक्रोश पनप गया है। उन्होंने कहा कि रेलवे ने हम ग्रामीणों के साथ दोहरा सौतेला व्यवहार किया है। कहा कि माहपुर अंग्रेजों के समय से ही रेलवे स्टेशन था और बतौर वर्तमान में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 2014 के बाद रेल राज्य मंत्री रहते हुए रेलवे स्टेशन के तौर पर माहपुर का विकास कराया था। लेकिन उनका कार्यकाल खत्म होने के कारण कार्य आज़ तक नहीं हो पाया है।