विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाज़ीपुरजिले के नगर का प्रतिष्ठित विद्यालय सनबीम स्कूल महाराजगंज गाजीपुर मे रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया गया जिसमें मेडिकल विभाग की टीम ने सनबीम स्कूल गाजीपुर में शिविर के माध्यम से सनबीम स्कूल महाराजगंज के अध्यापकों का रक्तदान करवाया। जिसमें विद्यालय के 17 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। जिसमें विद्यालय के निदेशक नवीन सिंह ने स्वयं रक्तदान कर एक अनूठी मिसाल पेश की इस शिविर का हिस्सा विद्यालय के लोगों की सूची इस प्रकार है। सरोन जालान, आशीष तिवारी, मनीष सिंह, प्रभात तिवारी, संकेत कश्यप, राजेश जालान, दिव्येन्दु पाराशर, अनिल कुशवाहा, विनय उपाध्याय, रमेश पटेल, सौरभ श्रीवास्तव, पूजा कुशवाहा, ज्योत्सना राय, मधु श्रीवास्तव, वन्दना दूबे, अनुपमा पाण्डेय शामिल थे। बच्चों के दाॅत की जाॅच और एच आई वी की जाॅच की गई । मेडिकल विभाग से डा0 ए के सिंह (ब्लड डोनेशन इंचार्ज) डा0 कविता सिंह (जिला महिला अस्पताल), डा0 स्वर्णलता सिंह (एच आई वी सलाहकार जिला अस्पताल), डा0 प्रभात कुमार चाइल्ड स्पेशलिस्ट मेडिकल कालेज गाजीपुर डा0 फैज अहमद (ई0 एन0 टी0 सर्जन, मेडिकल कालेज गाजीपुर) और डा0 अंकुर कुमार पटेल (डेन्टल सर्जन, मेडिकल कालेज गाजीपुर), शामिल थे। निदेशक नवीन सिंह जी ने इस अवसर पर कहा कि रक्तदान दूसरों के लिए ही नही बल्कि अपने लिए भी फायदेमंद है। कई ऐसी गंभीर बीमारियां हैंए जिनमें व्यक्ति की जान पूरी तरह उसके ब्लड डोनर पर निर्भर करती है। ऐसे में कभी भी ब्लड डोनेट करने से पीछे न हटें। यह सामने वाले के जीवन को बचाने के साथ-साथ आपकी सेहत को भी बनाए रखने में मदद करेगा।