विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले में सैदपुर नगर स्थित एलआईसी कार्यालय के पास बाइक आवारा सांड से टकरा गई। जिसके चलते बाइक चला रहे युवक को सिर में गम्भीर चोट लग गयी। आसपास के लोग उसे लेकर सैदपुर सीएचसी पहुंचे, जहां से बेहद गम्भीर हाल में रेफर कर दिया गया। लेकिन वाराणसी में उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। आज सुबह उन्होंने बिना पुलिस को सूचना दिए, शव का अंतिम संस्कार कर दिया। नगर के वार्ड 5 स्थित नोनियान मुहल्ला निवासी 25 वर्षीय रोहित प्रजापति छोटू पुत्र प्रभुनाथ प्रजापति 3 भाई व 1 बहन में बीच का था। उसके पास अपना खुद का ट्रैक्टर था। जिसके कारण वो ईंट भट्ठों पर सम्पर्क बनाकर लोगों के ऑर्डर पर वहां से ईंट उठाता और उसे लोगों को बेचता था। उसके पिता भी ट्रैक्टर चालक हैं। रोहित बीती रात बाइक से कहीं गया था और रात में ही करीब साढ़े 9 बजे वापिस आ रहा था। इस बीच एलआईसी कार्यालय से महज कुछ कदम दूर बीच सड़क पर खड़े आवारा सांड से उसकी बुरी तरह टक्कर हो गयी और हवा में कलाबाजी खाते हुए गिर पड़ा। जिसके चलते उसके सिर में गम्भीर चोट लग गयी और वो लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। ये देख आसपास के लोग दौड़े और उसे फौरन सीएचसी ले गए। जहां से उसे बेहद गम्भीर हाल में वाराणसी रेफर किया गया। लेकिन इलाज के दौरान वहां उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव को लेकर घर आये और बिना पुलिस को जानकारी दिए अंतिम संस्कार कर दिया। घाट पर भारी भीड़ जुट गई। मृतक बेहद व्यवहारकुशल व हंसमुख था। जिसे जानकारी मिल रही थी वो शोकग्रस्त हो जा रहा था। वहीं नगर में लगातार सड़कों पर बढ़ रहे आवारा पशुओं को लेकर नगर पंचायत के प्रति आमजन का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। लोगों का कहना है कि नगर पंचायत कर्मी आवारा गोवंशों को गोशाले में समय पकड़ कर पहुंचते तो ऐसे घटना नहीं होती।