विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर के मनिहारी सीएससी केंद्र में खड़ी 5 एम्बुलेंस में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने के बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। अस्पताल कर्मियों और ग्रामीणों ने संबंधितों को सूचना देकर आग पर काबू पाना शुरू किया। इस दौरान आग लगने के बाद उठ रहे धुंए को दूर तक देखा जा सकता था। काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया पर तब तक तीन एम्बुलेंस जलकर खाक हो चुकी थी।प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजीपुर के जखनिया स्थित मनिहारी ब्लाक के सीएससी पर तीन बजे के बाद परिसर में खड़े एम्बुलेंस में आग लग गई। आग लगी देखकर चालकों में हड़कंप मच गया। सभी लोग शोर मचाते हुए गाड़ी लगी आग को बुझाने शुरू कर दिया। आवाज़ सुन कर गांव वाले ने भी एम्बुलेंस में आग लगी उसके बुझाने लगे। जब तक लोग पहुंचे आग विकराल रूप धारण कर लिया था जो कि तीन एम्बुलेंस की गाड़ी पुरी तरह जल गयी हैं। बड़ी मुश्किल से आग बुझाया गया। अचानक आग कैसे लगी जांच का विषय बन गए है।