संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। रविवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कौंसिल की बैठक पटवध स्थित पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय पर कामरेड राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में पार्टी की संगठनात्मक स्थिति और पार्टी की सदस्यता, नवीनीकरण के साथ जन समस्याओं को लेकर चर्चा किया गया। जहां पार्टी नेताओं ने कहा कि वर्तमान सरकार सरकारी उपक्रमों को धड़ल्ले से निजी हाथों में बेच रही है संविधान के विपरीत सरकार अपने उत्तरदायित्व से इतर धार्मिक क्रियाकलापों में ज्यादा व्यस्त है । मोदी सरकार जाति जनगणना करने से भी कतरा रही है। इस सरकार की आर्थिक नीतियों के चलते मजदूर, किसान छात्र नौजवान सभी त्रस्त हैं । सरकार का सबका साथ और सबका विकास का नारा आम नागरिक का जेब ढीली कर रहा है और धन्ना सेठों को मालामाल कर रहा है । जनपद सोनभद्र की भी स्थिति पहले से बद्तर होती जा रही है लोगों का रोजगार छीना जा रहा है हर जगह मशीनों का उपयोग किया जा रहा है जनपद का हजारों मजदूर अपनी रोजी-रोटी के लिए प्रति दिन अन्य शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं। जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार सब बेपटरी पर है, जिले में अवैध खनन और अवैध तरीके से खनन का संचालन हो रहा है मजदूरों का हक छीन करके मशीनों का भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है जिसके चलते लोग अपनी रोजी-रोटी के लिए परेशान है । सरकार का लोगों को रोजगार और वनअधिकार के तहत पट्टा देने का नारा केवल कागजों तक की सीमित है यहां का आदिवासी बनवासी अपनी पुश्तैनी जमीन के लिए मुकदमा लड़ रहा है वन विभाग व पुलिस विभाग द्वारा आदिवासियों के ऊपर फर्जी मुकदमे लादे जा रहे हैं जिसके लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार है । इन्हीं सवालों को लेकर के बैठक में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने आगामी दिनों में बड़े पैमाने पर आंदोलन करने के लिए रणनीति तय किया । इस मौके पर प्रमुख रुप से पार्टी के जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा, सह सचिव कामरेड देव कुमार विश्वकर्मा, पूर्व जिलामंत्री कामरेड रामरक्षा, दिनेश गोंड़, तारकेश्वर गुप्ता, पप्पू भारती, विरेन्द्र सिंह गोड़, कमला प्रसाद गोंड, अयोध्या प्रसाद, विजय कुमार गुप्ता, कालिका प्रसाद, सुनील कुमार, भोले प्रसाद, कामता खरवार, बुधवंत सिंह, रिता देवी, श्रृंगारी देवी, फुलमती व अनंत भारती आदि मौजूद रहे।