संवाददाता। मस्तराम मिश्रा।
रेनुकूट सोनभद्र। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर ने देश के करोड़ों लोगों को मानो एक सूत्र में बांध दिया है। सबकी भावना एक, सबकी भक्ति एक, सबकी बातों में राम, सबके हृदय में राम। देश के अनेकों लोगों ने इस दौरान राम भजन गाकर उन्हें श्रीराम के चरणों में समर्पित किया। 22 जनवरी की शाम को पूरे देश ने रामज्योति जलाई, दिवाली मनाई। इस दौरान देश ने सामूहिकता की शक्ति देखी, जो विकसित भारत के हमारे संकल्पों का भी बहुत बड़ा आधार है। मैंने देश के लोगों से आग्रह किया था कि मकर संक्रांति से 22 जनवरी तक स्वच्छता का अभियान चलाया जाए मुझे अच्छा लगा कि लाखों लोगों ने श्रद्धाभाव से जुड़कर अपने क्षेत्र के धार्मिक स्थलों की साफ़-सफाई की। मुझे कितने ही लोगों ने इससे जुड़ीतस्वीरें भेजी हैं, वीडियो भेजें हैं – ये भावना रुकनी नहीं चाहिए, ये अभियान रुकना नहीं चाहिए। सामूहिकता की यही शक्ति, हमारे देश को सफलता की नई ऊंचाई पर पहुंचाएगी। उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नें आज मन की बात में कहीं। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रेणुकूट नगर के मुर्धवां क्षेत्र के समन्वय परिवार मंदिर परिसर में आयोजित मन की बात कार्यक्रम के उपरांत भाजपा नेता राज वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम हम सभी को यह आभास दिलाता है कि प्रधानमंत्री हम सभी के जीवन में प्रत्येक कार्य में प्रत्येक क्षण हम सभी लोगों के साथ हैं और सदैव मार्गदर्शक एवं प्रेरणा स्रोत के रूप में मौजूद हैं। इस अवसर पर राजेश चौधरी, संध्या पांडे, अंबुज पांडे, विशाल रघुवंशी, राजा, ब्रह्मा मिश्रा, कल्लू जायसवाल व अन्य दर्जनों कार्यकर्ता गण एवं नगर वासी मौजूद रहे।