संवाददाता – मस्तराम मिश्रा।
सैकड़ों पत्रकारों को प्रेस क्लब रेणुकूट ने किया सम्मानित।
आपस में एक जुट रहे पत्रकार – प्रवीण राय।
सोनभद्र। वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद दिवेदी जी के 76वें जन्मदिवस के अवसर पर ग्रीन लैंड स्कूल खाड़पाथर “आरोपों से घिरी मीडिया और निष्पक्ष पत्रकारों का संघर्ष “ विषय पर जनपद सहित पूर्वांचल के पत्रकारों की एक संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रेस क्लब रेणुकूट के अध्यक्ष अभय भार्गव ने के की और संचालन वरिष्ठ मान्यता प्राप्त पत्रकार लल्लन गुप्ता ने किया।
संगोष्ठी में मंचासीन बतौर मुख्यातिथि मऊ से चलकर आए आजाद पत्र दैनिक समाचार पत्र के संपादक प्रवीण राय एवम अति विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद दिवेदी, आल प्रेस एंड राइटर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव व सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र, कवियत्री डा रचना तिवारी, जी न्यूज पत्रकार जनपद मऊ प्रकाश पांडेय, आजाद पत्र के उप संपादक सुरेश सिंह, वरिष्ठ साहित्यकार कवि डा लखन राम जंगली और ग्रीन लैंड स्कूल के प्रबंधक राजीव सिन्हा उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों को प्रेस क्लब रेणुकूट द्वारा स्मृति चिन्ह, पुष्प एवम अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया और साथ ही पत्रकारित के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए संगोष्ठी में आए पत्रकार संगठनों के जिलाध्यक्ष सहित समाज सेवी संगठनों के प्रमुखों का एवम संगोष्ठी में उपस्थित सैकड़ों पत्रकारों को सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह पुष्पमाला एवम अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंचस्थ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम के संयोजक न्यूज साईट के संपादक पत्रकार एस पी पांडेय व प्रेस क्लब रेणुकूट के पदाधिकारियों द्वारा मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। संगोष्ठी को मुख्य रूप से मुख्य अतिथि प्रवीण राय, पत्रकार अधिवक्ता राकेश शरण मिश्र, कवियत्री डा रचना तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार जलालुदीन, पत्रकार विवेक पांडेय, पत्रकार कमाल खां, वरिष्ठ पत्रकार अजय भाटिया, सहित दर्जनों पत्रकारों ने दिए गए विषय पर अपने सारगर्भित विचार रखे।
कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद दिवेदी ने अपने 76वें जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित पत्रकार संगोष्ठी को सफलता पूर्वक आयोजित करने के लिए प्रेस क्लब रेणुकूट और जनपद के समस्त पत्रकारों का आभार ज्ञापित करते हुए यह अपील की पत्रकारों का यह सम्मेलन आगे भी मेरे जन्मदिवस के अवसर पर होते रहना चाहिए। मुख्य अतिथि प्रवीण राय ने कहा कि राष्ट्र और समाज हित में निष्पक्ष पत्रकारिता करने तथा पत्रकारों के हितों की रक्षा हेतु पत्रकारों को एकजुट होंने की आवश्यकता है और पत्रकारों को सदा राष्टहित में अपनी कलम चलानी चाहिए। तदुपरांत बतौर विशिष्ट अतिथि सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने पत्रकारों से अनुकरणीय आचरण की अपील करते हुए कहा कि हमें अपने अपने गिरेबान में झांक कर देखते हुए अपने अहम का त्याग कर एक जुट रहने का संकल्प लेना चाहिए तभी हम पत्रकारों के हितों की रक्षा कर पाएंगे। कार्यक्रम के अंत मे अध्यक्ष संबोधन प्रेस क्लब रेणुकूट के अध्यक्ष अभय भार्गव ने आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि जब तक हम अपनी लेखनी को ईमानदारी से नही चलाएंगे तब तक ना तो पत्रकारों का हित सुरक्षित रह पाएगा और ना ही राष्ट्र का इसलिए हमे अपनी लेखनी को मजबूती प्रदान करनी होगी कार्यक्रम के मुख्य संयोजक पत्रकार एस पी पांडेय ने कहा कि आज जरूरत इस बात की है की हम पत्रकारिता को गरिमा को कैसे बचाए इस पर विचार करे वरना जिस प्रकार से पत्रकारों पर तमाम प्रकार के आरोप आए दिन लगते रहते हे उससे हमे केवल शर्मीदा ही होना पड़ेगा। इसलिए पत्रकार साथी पत्रकारिता की मर्यादा का पालन करे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी पत्रकारों एवम अतिथियों में मिथिलेश प्रसाद दिवेदी जी को उनके 76 वें जन्मदिवस की बधाई देते हुए उनके मंगलमय, स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए उपहार भेंट किया। पत्रकार संगोष्ठी में मुख्य रूप से पत्रकार मणिशंकर सिन्हा, संजय श्रीवास्तव, सदानंद सोनी, सर्वेश श्रीवास्तव, पत्रकार राजेश गोस्वामी, पत्रकार अजीत सिंह, पत्रकार संतोष मिश्रा, कृष्णा उपाध्याय, पत्रकार जूही खान, पत्रकार संतोष नगर, पत्रकार सिराज अहमद, पत्रकार प्रमोद दुबे, पत्रकार नीरज पाठक, पत्रकार जगदीश तिवारी सहित सैंकड़ों पत्रकार साथी उपस्थित रहे। इसके अलावा समाज सेवी अनुज शुक्ला, कृष्ण मुरारी शुक्ला सहित दर्जनों समाज सेवी संगठनों के प्रमुख उपस्थित रहे।