संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र – मीडिया के खिलाफ सोनभद्र के विभिन्न स्थानों पर मीडिया को बदनाम करने की साजिश के तहत पोस्टर लगाने का एक मामला सामने आया है, पोस्टर में लिखा गया है कि ‘यूपी मीडिया में सच गायब है’ लिखा गया है, जिससे मीडिया सहित पूरे जिले में हड़कंप की स्थिति बन गई है।
मामले को सोनभद्र इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जिलाध्यक्ष शांतनु विश्वास ने संज्ञान लिया है जिसके बाद बुधवार को जिलाध्यक्ष शांतनु विश्वास के नेतृत्व में पत्रकारों ने डीएम चंद्र विजय सिंह और एसपी डा यशवीर सिंह को ज्ञापन सौंपकर मीडिया को बदनाम करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जिलाध्यक्ष शांतनु विश्वास ने कहा कि सोनभद्र के विभिन्न स्थानों पर मीडिया को बदनाम करने की साजिश के तहत पोस्टर लगाया गया है ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जिला उपाध्यक्ष सुभाष पांडेय ने कहा कि यह प्रकरण सामान्य नहीं है मीडिया के खिलाफ समाज में गलत संदेश देने वालों को जवाब देना जरूरी है, इसके पीछे कौन है उसे भी तत्काल पुलिस प्रशासन को बेनकाब करना चाहिए और ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए इस मौके पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जिलाध्यक्ष शांतनु विश्वास , पूर्व जिलाध्यक्ष विधुशेखर मिश्रा, अनूप श्रीवास्तव, सुभाष पांडेय,विवेक श्रीवास्तव, कौशलेंद्र पांडेय, अंशुमान पाण्डेय, विकाश द्विवेदी, आनंद चौबे, दिनेश पाण्डेय, अरबिंद तिवारी, चिंता पाण्डेय, ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी, जितेंद्र गुप्ता, राकेश सिंह, राजन चौबे सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद थे।