संवाददाता – जय प्रकाश सिंह।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक, द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 17.01.2024 को थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर तेलगवाँ बार्डर पर चेकिंग के दौरान ग्राम कोटा बस्ती के पास से 02 नफर अभियुक्तगण 1.राहुल चौधरी पुत्र हरिप्रसाद साकेत निवासी हर्रईपूरब थाना बैढ़न जनपद सिंगरौली म0प्र0 उम्र करीब 21 वर्ष 2.रोशन भारती पुत्र रामरक्षा भारती निवासी सेक्टर नं0 01 थाना विन्ध्यनगर जनपद सिंगरौली उम्र करीब 23 वर्ष के कब्जे से 02 अदद झोले से कुल 03 किग्रा0 अवैध गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना शक्तिनगर पर मु0अ0सं0-10/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-*
1.राहुल चौधरी पुत्र हरिप्रसाद साकेत निवासी हर्रईपूरब थाना बैढ़न जनपद सिंगरौली म0प्र0 उम्र करीब 21 वर्ष ।
2.रोशन भारती पुत्र रामरक्षा भारती निवासी सेक्टर नं0 01 थाना विन्ध्यनगर जनपद सिंगरौली उम्र करीब 23 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरण*
1.अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 3.00 किग्रा गांजा बरामद ।
*अभियुक्त राहुल चौधरी का अपराधिक इतिहास*
1.मु0अ0सं0 220/2016 धारा 379 IPC थाना विन्ध्यनगर जनपद सिंगरौली म0प्र0 ।
2.मु0अ0सं0 221/2016 धारा 379 IPC थाना विन्ध्यनगर जनपद सिंगरौली म0प्र0 ।
3.मु0अ0सं0 224/2016 धारा 379 IPC थाना विन्ध्यनगर जनपद सिंगरौली म0प्र0 ।
*अभियुक्त रोशन भारती का अपराधिक इतिहास*
1.मु0अ0सं0 432/2016 धारा 324 IPC थाना विन्ध्यनगर जनपद सिंगरौली म0प्र0 ।
2.मु0अ0सं0 546/2023 धारा 380/457 IPC थाना विन्ध्यनगर जनपद सिंगरौली म0प्र0 ।
3.मु0अ0सं0 551/2023 धारा 34(2) म0प्र0 आबकारी अधि0 थाना विन्ध्यनगर जनपद सिंगरौली म0प्र0 ।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण*
1.उ0नि0 सुधीर कुमार सिंह0 थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र।
2.उ0नि0 बृजनाथ यादव थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र।
3.हे0का0 संतोष कुमार थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र।
4.का0 विनय कुमार थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र।