![](https://vindhyajyoti.com/wp-content/uploads/2024/01/screenshot_2024-01-17-19-06-35-48_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e76337920538080880919-269x300.jpg)
संवाददाता – मस्तराम मिश्रा।
रेणुकूट। नगर में स्थित किशोरी देवी मेमोरियल संस्था द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर सोमवार को 200 गरीबों असहायों को वस्त्र एवं कंबल वितरित किया गया। किशोरी देवी मेमोरियल संस्था की अध्यक्ष ज्योति राय ने कहा कि उनका उद्देश्य गरीबों असहायों को हर प्रकार की मदद पहुंचाना है। उनकी संस्था प्रत्येक वर्ष गावों में कैंप लगाकर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही वस्त्र बांटकर समाज के कमजोर एवं असहाय लोगों तक राहत पहुंचाने का काम करती रही है और आगे भी इसी प्रकार गरीबों की हर संभव मदद के लिए प्रयासरत रहेगी। ज्योति राय ने मकर संक्रांति के पर्व को देखते हुए मिष्ठान वितरण कर सभी लाभार्थियों को ढ़ेरों बधाइयां दी। इस अवसर पर संस्था के मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के कोषाध्यक्ष एस पी पाण्डेय ने किया।