संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। जिला युवा कल्याण एंव प्रा0वि0द0 अधिकरी शशि भूषण शर्मा ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अन्तर्गत जनपद स्तरीय जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, जनपद सोनभद्र के तत्वावधान में वित्तीय वर्ष: 2023-24 में ‘‘उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग‘‘ के अन्तर्गत जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन 28, 29 व 30 दिसम्बर, 2023 का विशिष्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम, तियरा, राबर्ट्सगंज के खेल मैदान में किया गया है। इस प्रतियोगिता में जनपद के समस्त विकास खण्डों में आयोजित खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के विजेता/प्रथम स्थान धारक खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। तिथिवार प्रतियोगिता आयोजन का निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि 28 दिम्बर को एथलेटिक्स में सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग तथा बालीबाल, कबड्डी में सीनियर वर्ग में खेलविधा का आयोजन जाना है। इसी प्रकार से 29 दिसम्बर को वाली बाल व कबड्डी में सब -जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में खेलविधा तथा 30 दिसम्बर को सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग कुश्ती खेलविधा का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता का शुभारम्भ विधायक, राबटर्सगंज भूपेश चैबे द्वारा 28 दिसम्बर 2023 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे किया जायेगा तथा प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र का वितरण विधायक, घोरावल डा0 अनिल कुमार मौर्य द्वारा 28 दिसम्बर. 2023 को अपरान्ह 4ः30 बजे किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद-सोनभद्र के समस्त विकास खण्डों के खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ियों से अपेक्षा है कि जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए 28 दिसम्बर 2023 को प्रातः 09ः00 बजे तक विशिष्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम, तियरा, राबर्ट्सगंज में पहुँचकर अपना पंजीकरण कराने का कष्ट करें।