संवाददाता – मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। ओबरा विधान सभा क्षेत्र के भाजपा कार्यालय डाला बाड़ी पर राज्य मंत्री सजीव सिंह गौड़ एव चोपन ब्लाक प्रमुख लीला देवी ने सोमवार सुबह ग्यारह बजे के करीब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस के रूप में उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उनको याद करते हुए जंयती मनाया। जिसके उपरांत राज्य मंत्री संजीव सिंह एव ब्लाक प्रमुख लीला देवी ने विधानसभा क्षेत्र के डाला बाड़ी गांव चक्दहिया गडईडीह, कोल बस्ती गरीब असहाय बुजुर्ग महिलाओं समेत विकलांग जरूरतमंदों लोगों में पांच सौ कंबल का वितरण किया गया। इस अवसर पर ओमप्रकाश शर्मा शिव नाथ जयसवाल, सूर्या यादव प्रभाकर सिंह टाटा चौधरी, प्रदीप निषाद, मुकेश चौधरी, गुलाब, अभिनाश पांडेय, गुड्डू गोड़ आदि स्थानीय लोगों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।