संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र।मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार की अध्यक्षता में विभिन्न आपदाओं से बचाव हेतु स्कूल/डिग्री कालेज एवं ग्राम पंचायत स्तर पर जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का विकास कार्यालय के पास स्थित पंचायत रिसोर्स भवन में आज दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया, यह प्रशिक्षण 26 दिसम्बर, से शुरू होकर 30 दिसम्बर, 2023 तक चलेगा, आयोजित प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम में विकास खण्ड म्योरपुर, बभनी व दुद्धी क्षेत्रों में स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक व शिक्षिकाओं को लखनऊ स्तर पर आपदा ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित राज्य स्तरीय आपदा प्रबन्धन विशेषज्ञ पवन कुमार शुक्ला, साधना मिश्रा व शेषमणि दूबे द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार ने कहा कि ‘‘करें प्रशिक्षित, रहें सुरक्षित‘‘ के तर्ज पर हम सभी नागरिकों को बज्रपात, सर्पदंश, शीतलहर, लू, सुरक्षा से बचाव, आंधी-तूफान, भूकंप व बाढ़ जैसी आपदाओं से लोगों को बचाव के उपायों की जानकारी दी जाये, और आपदा के दौरान क्या करें, क्या न करें के प्रति जागरूक भी किया जायेगा, इन ट्रेनरों द्वारा दिलाया जा रहा प्रशिक्षण को गहनता पूर्वक जानकारी प्राप्त करते हुए गांव स्तर पर किसी प्रकार की आपदा आने पर खुद को कैसे सुरक्षित रखें इसके लिए लोगो को प्रशिक्षित कर जागरूक किया जाना है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आपदा से होने वाली जनहानि, पशु हानि न हो इसके लिए लोगों को जागरूक करते हुए प्रशिक्षित भी किया जाये, उन्होंने कहा कि आपदा से बचाव के लिए लोगों को इस तरह से प्रशिक्षित किया जाये कि आपदा आने पर खुद को सुरक्षित रखते हुए दूसरे की भी मदद किया जा सके। उन्होंने कहा कि सर्पदंश के दौरान ज्यादातर लोग झाड़-फूक के चक्कर में पड़कर लोगों की जान गवा देते हैं, जबकि सर्पदंश की स्थिति में सबसे पहले बिना समय गवायें अस्पताल में ले जाना चाहिए और अच्छी तरह से ईलाज कराना चाहिए जिससे जनहानि न होने पायें। उन्होंने कहा कि आपदा जैसी घटनाएं होने की स्थिति में आपदा विभाग द्वारा राहत राशि देने का प्राविधान है, इसके लिए लोगों को विशेष रूप से जागरूक करने की जरूरत है, जिससे इस स्थिति में उस व्यक्ति की मदद हो सके। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद इसी तरह से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर स्कूल के बच्चों व आप-पास के लोगों को प्रशिक्षित करते हुए आपदा की स्थिति में बचाव, सुरक्षा आदि उपायों की जानकारी देते हुए जागरूक किया जाये, इसलिए शिक्षक, शिक्षिकाओं से गहनता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने पर बल दिया गया। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के तहसील दुुद्धी क्षेत्र में बज्रपात जैसी आपदा होती रहती है, इसके लिए दुद्धी क्षेत्र के 31 स्थानों पर बज्रपात सुरक्षा अलार्म सिस्टम लगाया गया है, जिस वजह से बज्रपात होने से पहले इस सिस्टम से लोगों को जानकारी हो जाती है, इसका यह परिणाम है कि आज बज्रपात जैसी घटना कम हुईं हैं। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चैहान, जिला प्राबेशन अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी व उपायुक्त मनरेगा द्वारा अपदा से बचाव सम्बन्धी अपने-अपने विचार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन राज्य स्तरीय प्रशिक्षक साधना मिश्रा द्वारा किया गया। इस मौके पर जिला आपदा विशेषज्ञ पवन कुमार शुक्ला, शेषमणि दुबे, जनपद के चयनित आपदा मित्र राहुल यादव, ज्योति यादव, सविता, निखिल, निभा, विशाल आदि आपदा मित्र उपस्थित रहें।