संवाददाता – रविन्द्र सिंह।
राजगढ़ मीरजापुर/ विकासखंड राजगढ़ क्षेत्र के बकहर नदी पर बना प्राचीन शिव मंदिर के पास सैकड़ो वर्ष पुराना राजगढ़ का कजरहवा मेला उर्फ धनुष यज्ञ मेला आज चौथे दिन दंगल का आयोजन किया गया जिसमें मेले में आए हजारों की संख्या में भारी भीड़ रही दंगल देखने के लिए सुबह से ही हजारों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे ग्राम प्रधान राजगढ़ आशीष जायसवाल प्रवीण पांडे के नेतृत्व में दंगल का आयोजन किया गया मिर्जापुर सोनभद्र बनारस से आए पहलवानों ने जहां पर आजमाया और खूब वाहवाही लूटी। और दर्शक भी तालियां बजाने को मजबूर हो गए हैं 2:00 बजे से शुरू हुआ दंगल 5:00 बजे जाकर समाप्त हुआ। ग्राम प्रधान नदीहार रविशंकर सिंह पटेल ने बताया कि सैकड़ो वर्ष पुराना राजगढ़ का कजरहवा मेला सैकड़ों वर्ष पुराना है।धनुष यज्ञ मेला में धनुष की पूजा कराकर इसकी शुरुआत की जाती है जो चार दिनों तक चलती है मेले में प्रकाश की व्यवस्था भी की गई है और पुलिस प्रशासन भी मेले में मुस्तैद रहता है। इस वर्ष मेले में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र टैटू साइकिलों की संख्या में लोगों ने टैटू बनवाया इसमें महिलाएं बच्चे बुजुर्ग सभी ने टैटू बनवाया। लगभग आधा दर्जन से ज्यादा टैटू बनाने वाले बाहर से आए इनके अलावा खिलौने और यहां का सबसे प्रसिद्ध गुड़ की जलेबी भी काफी फेमस रही। राजगढ़ क्षेत्र में सबसे ज्यादा गुड़ की जलेबी हर दुकानदारों होटल और मेलों में देखने को मिली।