संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। दिनांक 20 दिसंबर 2023 को स्थान जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान राबर्ट्सगंज सोनभद्र में समग्र शिक्षा माध्यमिक के अन्तर्गत जनपद स्तर की राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के गणित विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषय के अध्यापकों का टीएलएम मेला आयोजित किया गया। चयनित टी०एल०एम० को मण्डल स्तर पर आयोजित टी०एल०एम० प्रदर्शनी दिनांक 21.12.2023 स्थान – राजकीय इण्टर कालेज मीरजापुर में प्रतिभाग करेंगे।
समग्र शिक्षा माध्यमिक के अन्तर्गत मण्डल स्तर पर दिनांक 21.12. 2023 को स्थान- राजकीय इण्टर कालेज मीरजापुर में आयोजित टी०एल०एम० प्रदर्शनी में जनपद स्तर पर चयनित विज्ञान, गणित एवं सामाजिक विज्ञान विषय के सर्वश्रेष्ठ टी०एल०एम० के शिक्षकों को अपने टी०एल०एम० के साथ प्रतिभाग कराने हेतु निर्देशित किया गया है। दिनांक: 20.12.2023 को जनपद स्तर पर टी०एल०एम० प्रदर्शनी आयोजित की गयी जिसमें निम्न विवरण के अनुसार सर्वश्रेष्ठ टी०एल०एम० का चयन हुआ है-
विषय गणित में राजकीय इ०का० अनपरा उपमा बैस प्रथम स्थान राजकीय इ०का० घोरावल विजय प्रजापति- शंकु परिच्छेद पाइथागोरस प्रमेय द्वितीय स्थान राजकीय इ०का० अनपरा ज्योति प्रकाश- वृत्त का क्षेत्रफल एवं संवसमिका तृतीय विज्ञान विषय में राजकीय बा०इ०का० डोहरी
पूनम यादव- पी०एन० जक्सन डायोड प्रथम राजकीय इ०का० दुद्धी संजय कुमार- ह्यूमन साइकोलॉजी द्वितीय राजकीय इ०का० दुद्धि धनन्जय कुमार वर्मा- ह्यूमन हर्ट तृतीय सा० विज्ञान में राजकीय बा० हाई० चकदहिया राधिका कुशवाहा- जैविक कृषि प्रथम राजकीय बा० हाई० भुसौलिया पूनम रानी – ट्रैफिक सिग्नल द्वितीय राजकीय इ०का० घोरावल हरेन्द्र यादव धार्मिक सुधार आन्दोलन तृतीय जनपद स्तर पर चयनित उपरोक्त टी०एल०एम० के शिक्षकों को मण्डल स्तर पर दिनांक 21.12 .2023 को स्थान- राजकीय इण्टर कालेज मीरजापुर में आयोजित टी०एल०एम० प्रदर्शनी में अपने टी०एल०एम० के साथ प्रतिभाग करेंगे। प्रकाश सिंह, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रावटसगंज सोनभद्र, राजेंद्र प्रसाद यादव जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र, के निर्देशन में उपलब्ध कार्यक्रम संपन्न कराया गया। अरविंद सिंह चौहान जिला समन्वयक समग्र शिक्षा माध्यमिक ने कार्यक्रम आयोजन उपरांत प्रशस्ति पत्र दिला करके अध्यापकों को सम्मानित कराया। जनपद के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के समस्त प्रधानाचार्य प्रधानाध्यापक उपरोक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे।