संवाददाता – मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। स्थानीय बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र के लंगड़ा मोड़ के पास स्थित क्रशर प्लांट पर एक मजदूर की गिट्टी हटाने के दौरान हाथ व कंधा कन्वेयर बेल्ट में फसने से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे डाला पुलिस चौकी अंतर्गत बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र डाला बाड़ी लंगड़ा मोड़ के पास स्थित नन्दलाल स्टोन क्रशर प्लांट पर सत्य नारायन कोल उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र स्व रामजीत कोल निवासी गांधी नगर डाला बाड़ी का क्रशर प्लांट के कन्वेयर बेल्ट से गिट्टी हटाने का कार्य कर रहा था उसी दौरान किसी कारण वश मजदूर का हाथ व कंधा कन्वेयर बेल्ट में फश गया गया जिसको देख आसपास के लोग उसे कन्वेयर बेल्ट से बाहर निकाला गया और तत्काल ही डाला निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके उपरांत चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की स्थिति नाजुक देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया जहां परिजनों ने घायल को निजी वाहन से वाराणसी लेजाया गया वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची डाला पुलिस जांच में जुटी रही।